केजरीवाल की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़, केंद्र के इशारे पर तिहाड़ में ताक पर रखे जा रहे नियम- AAP ने लगाए आरोप

केजरीवाल से बीजेपी बौखला गई है। संजय सिंह ने कहा कि अगर कोई बेजीपी का सामान कोई कर सकता है तो वह दिग्गज नेता केजरीवाल ही हैं जोकि अब तिहाड़ जेल में साजिश के तहत बंद किए गए है। आप नेता ने कहा कि जेल में उनकी सुरक्षा सही तरीके से नहीं की जा रही। उनकी सुरक्षा को लेकर नियम ताक पर रखे जा रहे हैं जोकि बहुत ही गंभीर हो सकता है।

Date Updated Last Updated : 29 April 2024, 05:33 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली। APP ने फिर कहा है कि तिहाड़ (Tihar) जेल में दिल्ली (Dehli) के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जान (Life) को खतरा है। आप (APP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा है कि केंद्र के इशारे पर तिहाड़ में तमाम नियम कानून को ताक पर रखा जा रहा है।

केजरीवाल को पत्नी सुनीता से मिलने से रोका

जिस जेल में कैदियों की हत्याएं तक हो जा रही हैं और कैदियों के सिर फोड़ दिए जा रहे हैं उस जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। यहां तक कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी जेल में उनसे मिलने से रोक दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे से गठबंधन पर असर के बारे में पूछे जाने पर संजय सिंह ने कहा कि कुछ असर नहीं पड़ेगा, इस बार मोदी सरकार के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है।

चुनाव हारने के डर से घबरा गई बीजेपी- AAP

आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा, “बीजेपी चुनाव हारने के डर से इतना घबरा गई है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी का कैंपेन गीत बंद किया गया हो, लेकिन भाजपा के इशारे पर आम आदमी पार्टी के कैंपेन गीत पर रोक लगा दी गई। यह सब भाजपा में इस बात की स्वीकार्यता का प्रतीक है कि वे हार रहे हैं। लोग भाजपा की ‘जेल भेजो’ नीति के खिलाफ खड़े हैं। लोग ‘जेल का जवाब वोट से’ दे रहे हैं।”

सम्बंधित खबर

Recent News