अमित शाह की रैली में बड़ा आरोप, केजरीवाल पर यमुना को प्रदूषित करने और दिल्लीवासियों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर करने का आरोप

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यमुना नदी को प्रदूषित होने दिया और दिल्लीवासियों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया.

Date Updated Last Updated : 30 January 2025, 06:02 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Delhi News: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यमुना नदी को प्रदूषित होने दिया और दिल्लीवासियों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया. अमित शाह ने यह बयान दिल्ली के एक रैली में दिया, जहां उन्होंने केजरीवाल सरकार की नाकामियों को उजागर किया.

यमुना नदी का प्रदूषण और दिल्लीवासियों का गंदा पानी पीने का आरोप  
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, "अरविंद केजरीवाल ने यमुना को जिस तरह से प्रदूषित होने दिया, वह दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा संकट बन गया है. दिल्ली में पानी की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं. यमुना नदी, जो कभी दिल्लीवासियों के लिए जीवनदायिनी थी, अब प्रदूषण से बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है." 

उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने यमुना नदी के संरक्षण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए और इस मुद्दे पर पूरी तरह से असफल रही है.  

अमित शाह का केजरीवाल सरकार पर हमला
अमित शाह ने आगे कहा, "केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया है. जिस पानी को लोग पीते हैं, वही पानी अब प्रदूषण और गंदगी से भरा हुआ है. यह सब केवल केजरीवाल की लापरवाही का नतीजा है."  

उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय योजनाओं और परियोजनाओं को लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और दिल्लीवासियों की मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज किया.  

दिल्ली सरकार पर निशाना
रैली में अमित शाह ने कहा, "दिल्ली सरकार ने हर मोर्चे पर नाकामी दिखाई है. जनता को धोखा दिया गया और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया. चुनावों से पहले केजरीवाल अपनी छवि सुधारने के लिए प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार ने दिल्लीवासियों के जीवन को मुश्किल बना दिया है." उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो दिल्ली के विकास और प्रदूषण नियंत्रण पर प्राथमिकता दी जाएगी.  

केजरीवाल का जवाब  
वहीं, केजरीवाल सरकार ने अमित शाह के आरोपों को नकारते हुए कहा कि यमुना नदी के प्रदूषण की समस्या दशकों पुरानी है और उन्होंने इस मुद्दे पर कई बार केंद्रीय सरकार से मदद की मांग की है. 

सम्बंधित खबर

Recent News