Jammu and Kashmir: J&K के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ चल रहे तीव्र अभियान के तहत की गई. भारतीय सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 178वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से शोपियां के बासकुचन इमामसाहिब इलाके में यह ऑपरेशन चलाया.
हथियारों का जखीरा बरामद
गिरफ्तार आतंकियों इरफान बशीर और उजैर सलाम के कब्जे से दो एके-56 राइफल, चार मैगजीन, दो हथगोले और गोला-बारूद बरामद किया गया. इसके अलावा 5,400 रुपये नकद और एक आधार कार्ड भी जब्त किया गया. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों की हरकतों पर नजर रखने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और एक बाग में उनकी मौजूदगी का पता चला. सुरक्षा बलों की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई के कारण दोनों आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे मुठभेड़ टल गई.
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सतर्कता
यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर के विशिष्ट क्षेत्रों में केंद्रित आतंकवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इस हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इस महीने की शुरुआत में, शोपियां के केलर और पुलवामा के नदर इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें लश्कर का शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था.
आगे की जांच जारी
शोपियां पुलिस ने दोनों आतंकियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.