चुनाव से पहले सरकार का तोहफा, मनरेगा मजदूरी दरों में की इतनी बढ़ोतरी

मनरेगा मजदूरी में बढ़ोतरी चालू वित्त वर्ष में हुई बढ़ोतरी के समान ही है। अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 2023-24 की तुलना में 2024-25 के लिए मजदूरी दर में कम से कम 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Date Updated Last Updated : 28 March 2024, 09:49 AM IST
फॉलो करें:

केंद्र सरकार ने 'महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना' के तहत काम करने वाले मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर 3 से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी है। इस संबंध में गुरुवार यानी आज को अधिसूचना जारी की गई। बढ़ी हुई वेतन दर लोकसभा चुनाव से पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है। मनरेगा श्रमिकों के लिए नई मजदूरी दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी।

मनरेगा मजदूरी में बढ़ोतरी चालू वित्त वर्ष में हुई बढ़ोतरी के समान ही है। अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 2023-24 की तुलना में 2024-25 के लिए मजदूरी दर में कम से कम 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही गोवा में मजदूरी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। यहां मनरेगा मजदूरी दरों में 10.6 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने ये दरें ऐसे समय में बढ़ाई हैं जब पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से फंड रोके जाने को लेकर विवाद चल रहा था.

सम्बंधित खबर

Recent News