Gaurav Gogoi and Himanta Biswa Sharma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है. सरमा ने गोगोई और उनकी ब्रिटिश मूल की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया है.
इन आरोपों पर गौरव गोगोई ने तंज कसते हुए कहा, "शायद मुख्यमंत्री ने मेरा कोई बॉडी डबल देख लिया होगा. वे मुझे किसी दूसरे देश से जोड़ते हैं और जासूस होने की बात करते हैं." गोगोई ने इन दावों को हास्यास्पद करार देते हुए सरमा पर पलटवार किया.
गोगोई का जवाब
गोगोई ने कहा, "कुछ लोग मानते थे कि मैं असम की राजनीति में सक्रिय नहीं हूं, लेकिन मुख्यमंत्री ने बार-बार मुझ पर हमले करके इस भ्रम को तोड़ दिया. उनकी पार्टी ही उनकी मानहानि है. अगर मैंने या मेरी पत्नी ने कुछ गलत किया, तो 11 साल से उनकी सरकार क्या कर रही है?
मैं संसद में बेबाकी से अपनी बात रखता हूं, और मेरा बायोडाटा सबके सामने है." गोगोई ने सरमा के दावों को निराधार बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एलिजाबेथ ने भारत-पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की और पाकिस्तान से वेतन लिया.
सरमा-गोगोई की पुरानी अदावत
यह विवाद तब से चला आ रहा है, जब सरमा कांग्रेस में थे और असम में पार्टी का नेतृत्व संभालने की उम्मीद रखते थे. लेकिन जब गौरव गोगोई ने अपने पिता तरुण गोगोई के नेतृत्व में सक्रियता बढ़ाई, तो सरमा ने कांग्रेस छोड़ दी.