J&K में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, गोला-बारूद समेत कई हथियार बरामद

होली के दो दिन बाद जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया. उस आतंकी के पास से एके-47 और गोला-बारूद बरामद किया गया.

Date Updated
फॉलो करें:

Jammu Kashmir Encounter: होली के दो दिन बाद जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया. उस आतंकी के पास से एके-47 और गोला-बारूद बरामद किया गया.

मिली थी सूचना

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि हंदवाड़ा के क्रमहुरा जचलदारा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया.

अधिकारियों ने दी जानकारी 

इस हमले के बाद अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी मौजूद हैं. जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जचलदारा के क्रुम्हुरा गांव को घेर लिया. इस दौरान दोनों तरफ से इतनी फायरिंग हुई कि सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक आतंकी मारा गया है. पुलिस ने उसके पास से एके-47 और गोला-बारूद बरामद किया है. अधिकारी बाकी आतंकियों की तलाश कर रहे हैं.