Electoral Bond: आज आएगा चुनावी बॉन्ड का नया आंकड़ा

संभव है कि इस डिटेल में पूरा डेटा होगा जिससे यह भी पता चलेगा कि उस दौरान किस कंपनी ने किस राजनीतिक दल को फंडिंग की थी।

Date Updated Last Updated : 17 March 2024, 09:47 AM IST
फॉलो करें:

सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को सीलबंद लिफाफे में जमा किए गए चुनावी बांड का ब्यौरा चुनाव आयोग को लौटा दिया है। अब चुनाव आयोग रविवार शाम तक ये ब्यौरा वेबसाइट पर डाल देगा। ये डिटेल अप्रैल 2019 से पहले की है। संभव है कि इस डिटेल में पूरा डेटा होगा जिससे यह भी पता चलेगा कि उस दौरान किस कंपनी ने किस राजनीतिक दल को फंडिंग की थी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 14 मार्च को चुनाव आयोग ने 22,217 चुनावी बॉन्ड का ब्योरा सार्वजनिक किया था। जब कोर्ट ने 2019 से पहले का डेटा सार्वजनिक करने को कहा तो चुनाव आयोग ने सफाई दी कि उसने पिछली सारी जानकारी पहले ही कोर्ट को सौंप दी है। इसलिए, अगर अदालत इसे लौटाती है, तो ही यह सार्वजनिक होगा। कोर्ट ने शनिवार को वह जानकारी लौटा दी है। अब रविवार को चुनाव आयोग इसे सार्वजनिक करेगा।

सम्बंधित खबर

Recent News