UP News: यूपी में बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस पीड़िता के परिवार पर आरोपियों से शादी करने का दबाव बना रही थी. पुलिस का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. भाजपा के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के प्रयास के बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
मुंह छिपाए घूम रही 17 वर्षीय यह दलित लड़की सुखपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता और उसकी मां के मुताबिक तीन युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपनी कार में बलिया ले गए, फिर वहां से मथुरा ले जाकर उसके हाथ-मुंह बांधकर जबरन दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. अब वह सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगा रही है.
पीड़िता की मां ने दिया बयान
पीड़िता के घर उसकी मदद करने पहुंचे पूर्व भाजपा मंत्री इपेंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस पीड़िता के परिवार पर आरोपी से शादी करने का दबाव बना रही थी और मेडिकल न कराने के लिए कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया, जिसका वीडियो उनके पास है. फिर उन्होंने एसपी से बात कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा और साथ ही कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए.