केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्याज निर्यात पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध

इससे पहले 31 मार्च 2024 तक निर्यात पर रोक लगाई गई थी. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से शुक्रवार देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है

Date Updated Last Updated : 24 March 2024, 09:18 AM IST
फॉलो करें:

केंद्र सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बनाए रखने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्याज के निर्यात पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले 31 मार्च 2024 तक निर्यात पर रोक लगाई गई थी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से शुक्रवार देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने पिछले साल 8 दिसंबर को प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, पूर्व मंजूरी के आधार पर मित्र देशों को प्याज का निर्यात जारी है। रबी सीजन 2023 में देश में प्याज का उत्पादन 2.27 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया था। उपभोक्ताओं को बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए सरकार ने अक्टूबर 2023 में बफर स्टॉक से सब्सिडी पर प्याज बेचने का फैसला किया था। यह प्याज सरकारी एजेंसियों के जरिए खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलो बेचा गया।

Tags :

सम्बंधित खबर

Recent News