भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने सोमवार को आप पर दिल्ली को 'गंदी झुग्गी बस्ती' में बदलने का आरोप लगाया और कहा कि वह बहाने बना रही है और राष्ट्रीय राजधानी की खराब स्थिति के लिए दूसरों को दोषी ठहरा रही है. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए चौधरी ने कहा कि आप ने दिल्ली की जनता का विश्वास खो दिया है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एपीपी नेताओं पर "जल आतंकवाद, नरसंहार, दिल्ली में यमुना में जहर की आपूर्ति और इसकी तुलना हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों से करने" जैसे "निंदनीय शब्दों" का इस्तेमाल करने के लिए निशाना साधा.
ऐसा लगता है कि वे अपना "होश खो बैठे हैं" और ये बयान तब दे रहे हैं जब उन्हें एहसास हो गया है कि दस साल बाद दिल्ली की जनता उनके खराब प्रदर्शन से तंग आ चुकी है.
चौधरी ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली की जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं और यह शर्मनाक है. उन्होंने दावा किया, ‘‘आज दिल्ली की हालत बद से बदतर हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत गंदी झुग्गी बस्ती जैसी है.’’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि नाम के लिए तो दिल्ली देश की राजधानी है और दुनिया को केवल लुटियंस की दिल्ली ही दिखती है, लेकिन दिल्ली की अंदरूनी गलियों, बाहरी इलाकों और छोटी कॉलोनियों में जाने पर दिल्ली की वास्तविकता सामने आती है, जो "गंदे नालों, बहते कूड़े के ढेरों, बहते सीवरों और प्रदूषित व बदबूदार पेयजल" से भरी हुई है.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें वहां भी जाना चाहिए और देखना चाहिए कि दिल्ली की क्या स्थिति है. उनका सिर शर्म से झुक जाएगा.’’
यमुना नदी की वर्तमान स्थिति को "गंदगी और विषैले तत्वों से भरा गड्ढा" बताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को इसे पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने आप से पूछा कि यमुना की सफाई में खर्च होने वाले 6,000 करोड़ रुपये कहां खर्च किए गए?
उन्होंने कहा कि आप सरकार के शासन में दिल्ली में प्रसंस्कृत जल का सबसे अधिक नुकसान 40-50 प्रतिशत तक होता है. इससे अधिक शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. चौधरी ने कहा कि हरियाणा निर्बाध नहर नेटवर्क के माध्यम से दिल्ली को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करता है, जिसमें किसी प्रकार के संदूषण की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं आप नेता को चुनौती देता हूं कि वे इसकी पुष्टि करें कि यह सही है या गलत."
चर्चा का समर्थन करते हुए भाजपा सदस्य नीरज शेखर ने केजरीवाल का नाम लिए बगैर आश्चर्य जताया कि क्या कोई पूर्व मुख्यमंत्री ऐसा बयान दे सकता है कि हरियाणा दिल्ली को जहरीला पानी भेज रहा है.
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि वे अपने भविष्य के बारे में चिंता करें तथा मुख्य चुनाव आयुक्त के भविष्य के बारे में चिंता या टिप्पणी न करें, जो शीघ्र ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं. सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर शेखर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के बाहर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई 'बेचारी महिला' टिप्पणी की भी निंदा की.
उन्होंने अन्य विपक्षी नेताओं के इस बयान पर भी पलटवार किया कि राष्ट्रपति का अभिभाषण उबाऊ था. उन्होंने कहा कि यह मनोरंजन के लिए नहीं था और चूंकि यह राष्ट्र से जुड़ा गंभीर मामला है, इसलिए इसमें कोई हास्य नहीं होगा.
(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)