Lok Sabha Election: बीजेपी ने अब तक 101 सांसदों के टिकट काटे, 405 उम्मीदवारों पर जताया विश्वास

बीजेपी (BJP) द्वारा जिन बड़े सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें वरुण गांधी, प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी, दर्शना जरदोष, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रताप सिम्हा, वी.के सिंह, अनंत हेगड़े, अश्विनी चौबे, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं मणिपुर के तीनों सांसदों का टिकट इस बार काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि मणिपुर की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तीनों सांसदों का टिकट काटने का फैसला किया है और नए चेहरों पर दांव खेला है.

Date Updated Last Updated : 26 March 2024, 08:14 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली।  अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी ने अभी तक करीब 34 प्रतिशत मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं. यानी हर तीन में से एक सांसद को दोबारा टिकट नहीं मिला है. बीजेपी ने 2019 में अपने 282 सांसदों में से 119 के टिकट काटे थे, यानी करीब 42 प्रतिशत सांसदों को दोबारा टिकट नहीं मिला था. बीजेपी ने यह कदम एंटी इंकम्बेंसी से बचने के लिए उठाया था. वहीं इस बार पार्टी ने एंटी इंकम्बेंसी, विवादित बयानबाजी और स्थानीय कार्यकर्ताओं की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए 101 सांसदों का टिकट अब तक काटा है.

पार्टी ने जो लिस्ट जारी की हैं, उनमें मौजूदा 291 सांसदों में से 101 सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी में लिस्ट 30, पांचवी लिस्ट में 37 और छठी लिस्ट में 1 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं. इनमें कई राज्य मंत्री भी शामिल हैं. आगामी लोकसभा चुनाव (upcoming lok sabha elections) के मद्देनजर बीजेपी धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है. पार्टी की तरफ से अब तक कुल 6 लिस्ट जारी की जा चुकी हैं. इनमें अभी तक 405 उम्मीदवार घोषित किए गए (405 candidates declared) हैं.

यूपी ने करीब 30-40 उम्मीदवारों को होगा अभी ऐलान

कैसरगंज सीट से पार्टी की तरफ से नाम का ऐलान नहीं किया जा रहा है. चर्चाएं जोरों पर है कि बृजभूषण सिंह का टिकट इस बार कट सकता है. हालांकि अभी तक इस पर सस्पेंस बरकरार है.बीजेपी अभी कम से कम 30-40 उम्मीदवार और घोषित करेगी और माना जा रहा है कि इनमें भी कई मौजूदा सांसदों के टिकट कटने के संभावना है. मिसाल के तौर पर पार्टी ने अभी तक विवादास्पद सांसद बृजभूषण शरण सिंह की उम्मीदवारी पर फैसला नहीं किया है. 

दिल्ली में 7 में से 6 सांसदों का टिकट काटा गया

बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए 2 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट से 2 बार के सांसद परवेश सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली लोकसभा सीट से मीनाक्षी लेखी की जगह दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंसराज हंस की जगह योगेश चंदोलिया को टिकट दिया गया है. पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पूर्वी से फिर से मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है. बता दें कि बीजेपी दिल्ली में अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. सात सांसदों में से इस बार 6 का टिकट काट दिया गया है. सिर्फ मनोज तिवारी ही हैं, जो अपना टिकट बचा पाए हैं. 

सम्बंधित खबर

Recent News