Bihar Corona: भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर उछाल देखा जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में भी वायरस ने दस्तक दी है, जहां एम्स पटना के एक डॉक्टर सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को आइसोलेशन में रखा है और इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. देशभर में पिछले एक सप्ताह में 752 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,000 को पार कर गई है.
बिहार में कोरोना की वापसी
पटना में एम्स के एक जूनियर डॉक्टर और दो अन्य व्यक्तियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मरीजों में हल्के लक्षण हैं और उनका इलाज निजी अस्पतालों या होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. बिहार सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को सतर्क रहने और ऑक्सीजन, वेंटिलेटर व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
अन्य राज्यों में स्थिति
केरल में 335 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 430 हो गई है. महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 सक्रिय मामले हैं, जहां क्रमशः 153 और 99 नए मामले सामने आए. गुजरात में 83, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 मामले दर्ज हुए. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं.
नए वेरिएंट का खतरा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. हालांकि अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के हैं, लेकिन विशेषज्ञों ने मास्क पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. बिहार सहित सभी प्रभावित राज्यों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है.