अमृतसर विस्फोट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का संदिग्ध आतंकवादी ढेर, DIG ने दी जानकारी 

अमृतसर-मजीठा रोड पर नौशेरा गांव के पास मंगलवार सुबह हुए भीषण विस्फोट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का एक संदिग्ध आतंकवादी मारा गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि संदिग्ध के दोनों हाथ उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह जानकारी बॉर्डर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सतिंदर सिंह ने दी.

Date Updated
फॉलो करें:

Babbar Khalsa International: अमृतसर-मजीठा रोड पर नौशेरा गांव के पास मंगलवार सुबह हुए भीषण विस्फोट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का एक संदिग्ध आतंकवादी मारा गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि संदिग्ध के दोनों हाथ उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह जानकारी बॉर्डर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सतिंदर सिंह ने दी.

विस्फोट की घटना

डीआईजी सतिंदर सिंह ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब संदिग्ध अपने हाथों में विस्फोटक सामग्री लिए हुए था. पुलिस के अनुसार, संदिग्ध ने पहले इस स्थान पर विस्फोटक दबाया था और मंगलवार सुबह 9:15 बजे उसे निकालने के लिए लौटा था. विस्फोटक को निकालते समय गलत हैंडलिंग के कारण यह हादसा हुआ. अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनींदर सिंह ने कहा, “विस्फोटक को खोदते समय संदिग्ध की लापरवाही से विस्फोट हुआ.”

आतंकी संगठन से संबंध

डीआईजी ने बताया कि संदिग्ध की जेब से मिले सबूतों से उसके किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के स्पष्ट संकेत मिले हैं. हालांकि, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम और पंजाब पुलिस की बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है. 

स्थानीय लोगों में दहशत

स्थानीय निवासी राजबीर सिंह, जो पास में एक हार्डवेयर और पेंट की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जिसे पुलिस ने तुरंत सील कर दिया. डीआईजी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि हम जल्द ही इस मामले का पता लगा लेंगे.