गुजरात में राजमार्ग पर दुर्घटना के बाद टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव, जानें पूरी खबर

गुजरात में एक राजमार्ग पर मंगलवार को दुर्घटना के कारण अमोनिया गैस ले जा रहे एक टैंकर से रिसाव हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Date Updated Last Updated : 21 January 2025, 06:22 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: social media

जरात में एक राजमार्ग पर मंगलवार को दुर्घटना के कारण अमोनिया गैस ले जा रहे एक टैंकर से रिसाव हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया स्थिति को एक घंटे के भीतर नियंत्रित कर लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ. वडोदरा जिले के शंकरदा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 64 पर यह घटना दोपहर में हुई.

वडोदरा अग्निशमन एवं आपात सेवा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी निकुंज आजाद ने बताया, “एक छोटी सी दुर्घटना के बाद एक टैंकर से खतरनाक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया.” उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने कई नोजल का उपयोग कर टैंकर पर पानी का छिड़काव किया ताकि पता लगाया जा सके कि गैस रिसाव कहां से हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि टैंकर में दरार बहुत बड़ी थी. 

उन्होंने बताया, “स्थिति को एक घंटे में नियंत्रित कर लिया गया. हम गैस रिसाव को रोकने के लिए टैंकर का दबाव कम करने में कामयाब रहे। वाहन को जांच के लिए पास के औद्योगिक क्षेत्र में ले जाया जाएगा.” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोई घायल नहीं हुआ और यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है) 

सम्बंधित खबर

Recent News