Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता पर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करने का आरोप लगाया.
Under Operation Sindoor, we conducted a deep strike 100 kilometers into Pakistan, targeting their headquarters. Numerous terrorists were killed, but this seems to trouble Mamata Ji. She expressed opposition to Operation Sindoor through a regrettable statement. By doing so, you… pic.twitter.com/SouZGz9VTP
— BJP (@BJP4India) June 1, 2025
कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर हमला कर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, जिसमें कई आतंकी मारे गए.
महिलाओं का अपमान
शाह ने ममता के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “ममता जी को ऑपरेशन सिंदूर से परेशानी है. उनका विरोध न केवल इस मिशन के खिलाफ है, बल्कि यह देश की महिलाओं की भावनाओं का अपमान भी है.” उन्होंने दावा किया कि ममता वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा कर रही हैं.
Mamata Ji, we requested land to build a fence along the border, which would effectively prevent infiltration from Bangladesh into India. However, you have deliberately avoided providing the required land, allowing unchecked infiltration to continue and thereby expanding your vote… pic.twitter.com/F1Gu7xQnYK
— BJP (@BJP4India) June 1, 2025
मुरशिदाबाद दंगों पर भी सवाल
शाह ने मुरशिदाबाद में अप्रैल में हुए सांप्रदायिक दंगों को “राज्य प्रायोजित” करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने बीएसएफ की तैनाती को रोका, ताकि हिंसा जारी रहे. शाह ने कहा, “गृह मंत्रालय बार-बार बीएसएफ तैनाती की मांग करता रहा, लेकिन टीएमसी सरकार ने इजाजत नहीं दी.”
अवैध घुसपैठ का आरोप
शाह ने ममता सरकार पर बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “हमने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन मांगी, लेकिन टीएमसी ने जानबूझकर इसे रोका, ताकि घुसपैठ जारी रहे और उनका वोट बैंक बढ़े.” शाह ने ममता पर अपने भतीजे की राजनीतिक विरासत सुरक्षित करने को प्राथमिकता देने का भी तंज कसा.