'ममता का बयान महिलाओं का अपमान...', अमित शाह का ममता बनर्जी पर तीखा हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ममता पर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करने का आरोप लगाया.

Date Updated
फॉलो करें:

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता पर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करने का आरोप लगाया.

कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर हमला कर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, जिसमें कई आतंकी मारे गए.

महिलाओं का अपमान

शाह ने ममता के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “ममता जी को ऑपरेशन सिंदूर से परेशानी है. उनका विरोध न केवल इस मिशन के खिलाफ है, बल्कि यह देश की महिलाओं की भावनाओं का अपमान भी है.” उन्होंने दावा किया कि ममता वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा कर रही हैं.

मुरशिदाबाद दंगों पर भी सवाल

शाह ने मुरशिदाबाद में अप्रैल में हुए सांप्रदायिक दंगों को “राज्य प्रायोजित” करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने बीएसएफ की तैनाती को रोका, ताकि हिंसा जारी रहे. शाह ने कहा, “गृह मंत्रालय बार-बार बीएसएफ तैनाती की मांग करता रहा, लेकिन टीएमसी सरकार ने इजाजत नहीं दी.”

अवैध घुसपैठ का आरोप

शाह ने ममता सरकार पर बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “हमने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन मांगी, लेकिन टीएमसी ने जानबूझकर इसे रोका, ताकि घुसपैठ जारी रहे और उनका वोट बैंक बढ़े.” शाह ने ममता पर अपने भतीजे की राजनीतिक विरासत सुरक्षित करने को प्राथमिकता देने का भी तंज कसा.