राम रहीम के बाद अब आसाराम भी आएगा बाहर, इलाज कराने के लिए मिली इजाजत

आसाराम ने कोर्ट में गुहार लगाई कि वह लंबे समय से बीमार हैं. जेल में उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते उसे इलाज के लिए बाहर भेजा जाना चाहिए.

Date Updated Last Updated : 15 March 2024, 11:05 PM IST
फॉलो करें:

डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम के बाद अब आसराम भी जेल से बाहर आएगा. दरअसल आसाराम को मुंबई में इलाज कराने की इजाजत मिल गई है. आसाराम ने इलाज के लिए जोधपुर हाईकोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. दरअसल, जोधपुर हाई कोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर की बेंच ने यह फैसला सुनाया. आसाराम ने कोर्ट में गुहार लगाई कि वह लंबे समय से बीमार हैं. जेल में उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते उसे इलाज के लिए बाहर भेजा जाना चाहिए. इस अपील पर फैसला सुनाते हुए पीठ ने आसाराम का इलाज मुंबई में कराने का फैसला किया. इस फैसले के बाद आसाराम को राहत मिली है.
 
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आसाराम लंबे समय से बीमार हैं. उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाया जाना चाहिए क्योंकि जेल में चल रहे इलाज से कोई फायदा नहीं हो रहा है. आसाराम को एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा जाएगा. इस दौरान उनके साथ एक एसपी रैंक के अधिकारी और चार पुलिसकर्मी भेजे जायेंगे. ये सभी अस्पताल में इलाज के दौरान आसाराम के साथ रहेंगे. एक बार उसका इलाज हो जाए तो उसे वापस जेल लाया जाएगा।

सम्बंधित खबर

Recent News