सूरत में ये क्या कर रहे लोग
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-24T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
1866 आत्महत्या के मामले
गुजरात के सूरत शहर में पिछले तीन सालों में 1866 आत्महत्या के मामले सामने आए हैं.
Credit: social media
बड़ा कारण
इनमें घरेलू विवाद सबसे बड़ा कारण रहा है,
Credit: social media
बीमारी भी आत्महत्या
जबकि लंबे समय तक बीमारी भी आत्महत्या के एक बड़े कारण के रूप में उभरी है.
Credit: social media
प्रेम संबंधों में समस्याएं
इसके अलावा, कर्ज, प्रेम संबंधों में समस्याएं, करियर में असफलता और नौकरी छूटने जैसे कारण भी आत्महत्या के पीछे हैं.
Credit: social media
कारखाना मजदूरों की संख्या
आत्महत्या के अधिकतर मामले उन क्षेत्रों से हैं, जहां कारखाना मजदूरों की संख्या अधिक है.
Credit: social media
आत्महत्या
घरेलू विवाद के कारण 26 प्रतिशत मामलों में आत्महत्या हुई है.
Credit: social media
तीन हेल्पलाइन
आत्महत्या के मामलों की संख्या को कम करने के लिए पुलिस ने तीन हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
Credit: social media
दो पुलिसकर्मी
इन नंबरों पर दो पुलिसकर्मी और एक काउंसलर मदद के लिए मौजूद रहेंगे.
Credit: social media
More Stories
रणथंभौर की रानी एरोहेड की अंतिम विदाई
अहमदाबाद विमान हादसा के बाद ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी, जानें क्यों जरूरी?
एक फ्लाइट की टिकट ने सुंदर पिचाई की बदल दी पूरी जिंदगी
दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेल पुल क्यों खास है?