भारत के हो जाएंगे 2 टुकड़े!
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-17T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
भारतीय और यूरेशियन प्लेटों का टकराव
हिमालय की ऊंची चोटियों के नीचे भारतीय और यूरेशियन प्लेटों का टकराव हो रहा है.
Credit: Social Media
भारतीय प्लेट धीमी
वैज्ञानिकों के मुताबिक, भारतीय प्लेट धीमी गति से टूट रही है, जिससे भारत के दो टुकड़े हो सकते हैं.
Credit: Social Media
टकराव ने हिमालय की ऊंची
6 करोड़ साल पहले शुरू हुए इस टकराव ने हिमालय की ऊंची चोटियों का निर्माण किया था.
Credit: Social Media
महाद्वीप अलग
अफ्रीका में पहले ऐसा हुआ था, जब एशिया से अलग होकर वह महाद्वीप अलग हुआ था.
Credit: Social Media
भूकंप की तरंगों और तिब्बती झरनों
वैज्ञानिकों ने इस सिद्धांत को भूकंप की तरंगों और तिब्बती झरनों से मिले गैस नमूनों के डेटा से समर्थन दिया है.
Credit: Social Media
विभिन्न हिस्सों में दरारें
वैज्ञानिकों का मानना है कि भारतीय प्लेट के विभिन्न हिस्सों में दरारें आ रही हैं.
Credit: Social Media
दरारों के सबूत मिले
भूटान के पास एक प्रमुख क्षेत्र में दरारों के सबूत मिले हैं, जिससे मेंटल चट्टानें बह रही हैं.
Credit: Social Media
पृथ्वी की सतह के नीचे अलग-अलग धब्बों
वैज्ञानिकों ने भूकंप की तरंगों के मैपिंग से पृथ्वी की सतह के नीचे अलग-अलग धब्बों की पहचान की है.
Credit: Social Media
टूटने से भूकंप
अब शोधकर्ता इस बात की खोज कर रहे हैं कि प्लेट के टूटने से भूकंप का खतरा किस तरह उत्पन्न हो सकता है.
Credit: Social Media
More Stories
ब्रह्मोस मिसाइल भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक
भारत के इन सितारों का पाकिस्तान से गहरा कनेक्शन
बी टाउन के इन सितारों का फौजी से खास रिश्ता
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूद