मौसम की सटीक भविष्यवाणी का नया युग भारत फोरकास्टिंग सिस्टम

2025-05-26T11:55:00+05:30

क्या है नया फोरकास्टिंग सिस्टम?

आज भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि Bharat Forecasting System का शुभारंभ हो रहा है.

Credit: Social Media

अत्याधुनिक सिस्टम

यह अत्याधुनिक सिस्टम भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) को मौसम की सटीक और तेज भविष्यवाणी करने में सहायता करेगा.

Credit: Social Media

विश्व स्तरीय तकनीक

इस सिस्टम को पुणे के भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) ने तैयार किया है. यह 6 किलोमीटर रिज़ॉल्यूशन के साथ मौसम का पूर्वानुमान देगा, जो वैश्विक स्तर पर सबसे उच्च रिज़ॉल्यूशन में से एक है.

Credit: Social Media

तेज और कुशल डेटा प्रोसेसिंग

पुराने सुपरकंप्यूटर ‘प्रत्युष’ को मौसम मॉडल चलाने में 10 घंटे तक लगते थे, लेकिन नया सिस्टम ‘अर्का’ इसे मात्र 4 घंटों में पूरा कर लेता है. यह तेजी मौसम की भविष्यवाणी को और प्रभावी बनाएगी.

Credit: Social Media

स्थानीय और तात्कालिक पूर्वानुमान

इस सिस्टम के जरिए मौसम विभाग अब स्थानीय स्तर पर अगले दो घंटों के लिए सटीक मौसम पूर्वानुमान जारी कर सकेगा. इससे लोगों को मौसम की ताजा जानकारी तुरंत मिलेगी.

Credit: Social Media

डॉपलर रडार का विस्तार

भविष्य में डॉपलर रडार की संख्या बढ़ाने की योजना है, जिससे पूरे देश में मौसम की सटीक भविष्यवाणी संभव हो सकेगी. यह प्रणाली अचानक मौसम परिवर्तन से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करेगी.

Credit: Social Media

नुकसान से बचाव का मजबूत कदम

Bharat Forecasting System के साथ भारत मौसम से जुड़ी आपदाओं से निपटने के लिए और बेहतर तरीके से तैयार होगा. यह सिस्टम न केवल मौसम की सटीक जानकारी देगा, बल्कि जीवन और संपत्ति की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएगा.

Credit: Social Media
More Stories