सबसे लंबी प्रेग्नेंसी वाला जानवर कौन? जानिए
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-18T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
बिल्कुल अलग
जानवरों की प्रेग्नेंसी का समय इंसानों से बिल्कुल अलग होता है.
Credit: social media
अलग-अलग महीनों की होती
हर जानवर की गर्भधारण अवधि अलग-अलग महीनों की होती है.
Credit: social media
करीब 22 महीने तक गर्भवती
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी हथिनी की मानी जाती है, जो करीब 22 महीने तक गर्भवती रहती है.
Credit: social media
640 से 660 दिन यानी करीब 95 सप्ताह
यह अवधि लगभग 640 से 660 दिन यानी करीब 95 सप्ताह की होती है.
Credit: social media
200 पाउंड से भी ज्यादा
हाथी का बच्चा जन्म के समय लगभग 200 पाउंड से भी ज्यादा भारी होता है.
Credit: social media
सबसे लंबी प्रेग्नेंसी
यह स्थलीय स्तनधारियों में सबसे लंबी प्रेग्नेंसी मानी जाती है.
Credit: social media
शार्क का गर्भकाल
तो वहीं व्हेल शार्क का गर्भकाल करीब 3.5 साल तक होता है.
Credit: social media
Whale_Shark
इस लिहाज से समुद्री जीवों में व्हेल शार्क सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का रिकॉर्ड रखती है.
Credit: social media
More Stories
ब्रह्मोस मिसाइल भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक
भारत के इन सितारों का पाकिस्तान से गहरा कनेक्शन
बी टाउन के इन सितारों का फौजी से खास रिश्ता
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूद