पीएम और राष्ट्रपति ने देश को दी नए साल की शुभकामनाएं, 'स्वास्थ्य, समृद्धि से......'

भारत के प्रधानमंत्री और मननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को पूरे देश को नए साल की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @MeghUpdates X account

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री और मननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को पूरे देश को नए साल की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि, 'सभी को 2026 की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!' इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देश को नए साल में प्रवेश करने की बधाई दी. पूरी दुनिया में आज नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई 

गुरुवार को पूरी दुनिया ने नए साल का स्वागत बहुत ही  जोश के साथ किया. इस सेलिब्रेशन के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री भी देश को बधाई देने से कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से देशवासियों को नए साल की बधाई दीं. उन्होंने लिखा कि 'आने वाला नया साल आपके लिए मंगलमय हो. ये साल आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए, आपके प्रयासों में सफलता मिले और आप जो भी करें, उसमें आपको संतुष्टि मिले. हमारे समाज में शांति और खुशी के लिए प्रार्थना.'

द्रौपदी मुर्मू ने भी दी देशवासियों को बधाईयां

भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देश वासियों को नए साल की ढ़ेर सारी बधाईयां. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.' इस नए साल में उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये साल देश के लिए शांतिपूर्वक और समृद्धि लाने वाला साबित होगा. 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बाद देश के अन्य नेताओं ने भी देश को नए साल की बधाई दी हैं. इसी कड़ी में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पोस्ट कर नए साल की शुभमकामनाएं दी, वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी सभी देशवासियों को नए साल की बधाई दी है.