गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो कॉल वायरल, पाकिस्तानी डॉन भट्टी को दे रहा ईद की बधाई

 पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुहा है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्‌टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्‌टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। लॉरेंस अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है।

Date Updated
फॉलो करें:

क्राइम न्यूज।  फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद सुर्खियों में बने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया है। लॉरेंस बिश्नोई इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्‌टी को ईद को बधाई दे रहा है। लॉरेंस बिश्नोई के इस वीडियो पर सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप की स्थिति है।

सवाल खड़ा हो रहा है कि लंबे समय से हिरासत और जेल में होने के बाद लॉरेंस बिश्नाेई ने यह वीडियो कॉल कब और कैसे की? लॉरेंस का वायरल हुआ यह वीडियो सिर्फ 17 सेकेंड का है। इसमें लॉरेंस बिश्नोई के बाल छोटे हैं। वह पाकिस्तान के डॉन को बधाई देते हुए मुस्कराता भी है। लॉरेंस बिश्नोई के वायरल वीडियो पर गुजरात की साबरमती जेल के प्रांरभिक जांच के बाद सफाई दी है।

गुजरात की सबसे ज्यादा सुरक्षित है साबरमती जेल

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की सबसे ज्यादा सुरक्षित साबरमती जेल में बंद है। टाइम्स नेटवर्क से बातचीत में साबरमती जेल के डीवाईएसपी परेश सोलंकी ने कहा कि वीडियो में दिख रहा बैकग्राउंड साबरमती जेल का नहीं है। यह वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है। सुरक्षा एजेंसियां जांच करेंगी कि यह वीडियो कब का है। एजेंसियाें की जांच में पता चलेगा कि यह डीपफेक तो नहीं है। सोलंकी ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। दिन में चार बार उनकी बैरक की तलाशी होती है। 

फिर एक बार सवालों के घेरे में प्रशासन 

ऐसे में उस तक मोबाइल पहुंचने की संभावना बिल्कुल नहीं है। सोलंकी ने कहा कि वीडियो में दिख रहा बैकग्राउंड हाई सिक्योरिटी बैरक का नहीं है। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद जेल अथॉरिटी अलर्ट हुई है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह वीडियो कब का है। जेल में बंद लारेश बिश्नोई का पहला इंटरव्यू जेल से ही हुआ था। इस वीडियो के बाद एक बार फिर प्रशासन सवालों के घेरे में है।