Gwalior News: एक और बहू का खौफनाक सच आया सामने! सास और पति को पटक कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल 

ग्वालियर के शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास को जमीन पर पटक-पटक कर बेरहमी से पीटा, वहीं बहू के पिता और भाई ने उसके पति को भी बुरी तरह घायल कर दिया.

Date Updated
फॉलो करें:

Gwalior Viral Video: ग्वालियर के शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास को जमीन पर पटक-पटक कर बेरहमी से पीटा, वहीं बहू के पिता और भाई ने उसके पति को भी बुरी तरह घायल कर दिया. यह घटना 1 अप्रैल 2025 दोपहर 1:56 बजे की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो 4 अप्रैल को वायरल हुआ.

घरेलू कलह से शुरू हुई हिंसा

आदर्श कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय सरला बत्रा ने बताया कि उनके पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी. वह अपने बेटे विशाल बत्रा, बहू नीलिमा और बच्चों के साथ रहती हैं. सरला के मुताबिक, बहू उन्हें घर में नहीं रखना चाहती. वह पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम कराना चाहती है.

इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर तनातनी रहती थी. 1 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे मामूली कहासुनी को लेकर नीलिमा अपनी सास से गाली-गलौज करने लगी. विशाल ने बीच-बचाव किया तो नीलिमा ने अपने पिता सुरेंद्र कोहली और भाई नानक कोहली को बुला लिया.

थोड़ी ही देर में ये लोग घर में घुस आए और विशाल पर हमला कर दिया. सरला अपने बेटे को बचाने आई तो नीलिमा ने उसे जमीन पर पटक दिया, लात-घूसों से मारा और उसका सिर दीवार पर पटक दिया. बाहर सड़क पर भी मारपीट होती रही और हमलावरों ने धमकी दी कि नेतागिरी करने की कोशिश की तो जान से मार देंगे.

पुलिस की लापरवाही 

घटना के बाद सरला और विशाल इंदरगंज थाने पहुंचे, जहां हमलावर पहले से मौजूद थे. शुरुआत में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. चार दिन तक थाने के चक्कर लगाने और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बाद मामला दर्ज हुआ, लेकिन एफआईआर में घर में घुसकर मारपीट करने का जिक्र नहीं किया गया. सरला का आरोप है कि पुलिस ने हमें जो एफआईआर की कॉपी दी, उसमें भी इसका जिक्र नहीं किया. अब वह और उनका बेटा एसएसपी ग्वालियर से न्याय की मांग कर रहे हैं.