Kim Kardashian Faux Pubic Hair Panties: फैशन की दुनिया में तहलका मचा देने वाली बिजनेस वुमन किम कार्दशियन ने एक बार फिर अपनी क्रिएटिविटी का जलवा बिखेरा है. उनकी शेपवियर ब्रांड SKIMS ने मंगलवार को अपना सबसे विवादास्पद प्रोडक्ट लॉन्च किया – 'द अल्टीमेट बुश: फॉक्स हेयर पैंटी' जिसकी कीमत 32 डॉलर (लगभग 3100 रुपये) रखी गई, लेकिन लॉन्च होते ही पूरा का पूरा कलेक्शन मात्र एक घंटे के अंदर बिक गया. सोशल मीडिया किम के इस प्रोडक्ट यानी फॉक्स हेयर पैंटी ने तहलका मचा रखा है, जहां कुछ लोग इसे जीनियस मार्केटिंग तो कुछ इसे बेतुकी आइडिया बता रहे हैं.
क्या है यह अनोखा प्रोडक्ट?
यह पैंटी सीरीज माइक्रो थॉन्ग्स पर बेस्ड है, जिसमें फॉक्स प्यूबिक हेयर का इस्तेमाल किया गया है. जो 12 रंगों लाल, ब्लॉन्ड और ब्रुनेट शेड्स – यह स्ट्रेट और कर्ली टेक्सचर के ऑप्शंस के साथ आती है. SKIMS की ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "जस्ट ड्रॉप्ड: द अल्टीमेट बुश. अब आपका 'कार्पेट' वैसा ही कलर हो सकता है जैसा आप चाहें!" ब्रांड ने जोड़ा, "कार्पेट का ड्रेप्स से मैच करना जरूरी तो नहीं न? हमारा सबसे शॉकिंग पैंटी अब उपलब्ध है."
Kim Kardashian unveils shocking new faux pubic hair underwear collection for her Skims brand.
— Oli London (@OliLondonTV) October 14, 2025
“We have different colors, different hair. This is insane.”
The billionaire Skims founder is selling the underwear on her brands website for $32. pic.twitter.com/k2rtfXzsWn
किम ने इंस्टाग्राम स्टोरी में सैंपल्स दिखाते हुए कहा, "ये कितने फनी हैं! अलग-अलग कलर्स, अलग हेयर – ये तो क्रेजी है, SKIMS बेबी!"
घंटे भर में बिक गईं सारी पेंटी, बेटिंग में ऑर्डर
SKIMS की वेबसाइट के मुताबिक, सभी साइज और स्टाइल्स घंटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गए. अब वेटलिस्ट जॉइन करने का ऑप्शन है. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि यह हैंडमेड सुपर शीयर स्ट्रेच मेश (82% पॉलीअमाइड / 18% इलास्टेन) से बनी है, जिसमें कर्ली-स्ट्रेट फॉक्स हेयर, इलास्टिक साइड स्ट्रैप्स और थॉन्ग बैक कवरेज है. ट्रू टू साइज फिट होने का दावा है. ब्रांड ने कहा, "मैच करो या न करो – मिड-डे स्विच अप कर लो, द अल्टीमेट बुश!"
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
लॉन्च के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, "वो चीज बेच रहे हैं जो हमारे पास पहले से है!" दूसरे ने तंज कसा, "दो दशकों से महिलाओं के बॉडी इमेज को फेक प्रमोट करने वाली फैमिली अब रियल चीज की फेक वर्जन बेच रही है, ताकि ट्रेंड फॉलो कर सको बिना 'सैक्रिफाइस' के." वहीं, इस प्रोडक्ट की प्रशंसा करने वालों की भी कमी नहीं है. इस पैंटी की तारीफ में एक शख्स ने कहा, "किम जीनियस हैं, वायरल होने का फंडा जानती हैं!" एक ने मजाक में लिखा, "ग्रो कर लो ना, ये तो फ्री है!"