इस छोटी सी बच्ची ने अपने पापा से की अनोखी मांग, देखिए प्यारी सी वायरल वीडियो 

सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो गरीब वीडियो वायरल होती रहती हैं। अब एक बच्ची की वीडियों भी वायरल हो रही है। इस बच्ची ने अपने पापा से एक ऐसी मांग की जिस पढ़कर सब लोग हैरान रह गए हैं। दरअसल बच्ची ने पापा से शादी करने की इच्छा जाहिर की। जब उसके पिता जी ने मना कर दिया तो वह रोने लगी और इसकी वीडियो अब वायरल हो रही है और लोग इस कुमैंट कर रहे हैं। 

Date Updated Last Updated : 05 March 2024, 06:20 PM IST
फॉलो करें:

Trending News:  कई बार बच्चे ऐसी ऐसी बातें करते हैं कि बड़ों को भी हैरान होना पड़ता है। कई बच्चे अपने माता पिता से ऐसी मांगे कर देते हैं जिनका पूरा करना उनके हाथ में नहीं होता। अब फिर सोशल मीडिया पर एक बच्ची की वीडियो वायरल हो रही है। जिसे देख कर सारे हैरान हो रहे हैं। वायरल हो रही वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने पापा से विवाह करने की इच्छा रखती है तो उसके पापा मना कर देते हैं। बस पापा के मना करने की देर ही थी कि बच्ची ने रो-रो कर बुरा हाल कर लिया। 

बच्ची का वीडियो हुआ वायरल

उसके पापा उसे समझाने की कोशिश करते हैं कि अभी शादी मत करो, शादी के बाद बहुत दिक्कत होती है। मगर बच्ची रोते हुए बस शादी करने की जिद्द करती नजर आ रही है। बच्ची का यह प्यारा सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्ची अपने पापा के पास आती है। उसके पापा उससे पूछते हैं कि क्या हुआ? इसका जवाब देते हुए वह कहती है कि, शादी करेंगे। पापा ने उसे शादी करने के लिए मना कर दिया जिसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी और शादी करने की जिद्द पकड़कर बैठ गई। 

एक यूजर ने लिखा शादी करा दो भाई क्यों रुला रहे हो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sweety_writer_0.2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 73 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- करा दो भाई, क्यों रुला रहे हो बच्चे को। दूसरे यूजर ने लिखा- बेटा आज शादी करा देंगे तो कल बोलोगी डिवोर्स करना है। एक अन्य यूजर ने लिखा- करवा दो यार।

सम्बंधित खबर

Recent News