इस साबुन की कीमत जान आप दंग रह जाओगे
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-18T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
द खान अल साबुन
दुनिया का सबसे महंगा साबुन 'द खान अल साबुन' है, जिसमें सोना और हीरा जड़ा होता है.
Credit: social media
इसकी कीमत लगभग 2,07,800 रुपये
यह साबुन लेबनान के त्रिपोली में बनाया जाता है और इसकी कीमत लगभग 2,07,800 रुपये है.
Credit: social media
मालिक खुद
इसे बशर हसन एंड संस कंपनी बनाती है और इसके मालिक खुद इसे हाथों से तैयार करते हैं.
Credit: pinterest
अधिकतर ग्राहक
यह लक्जरी साबुन संयुक्त अरब अमीरात में बिकता है, जहां इसके अधिकतर ग्राहक दुबई में हैं.
Credit: pinterest
साबुन पहली बार 2013 में बनाया गया था.
साबुन पहली बार 2013 में बनाया गया था.
Credit: pinterest
17 ग्राम खरा सोना
इसमें 17 ग्राम खरा सोना होता है, जो इसे और भी खास बनाता है.
Credit: social media
More Stories
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय
गर्मी में बच्चों की देखभाल के आसान तरीके