नागा साधु की ये बात आपको पता होना चाहिए

नग्न अवस्था

नागा साधु हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं और अक्सर नग्न अवस्था में दिखाई देते हैं.

Credit: Social Media

साधना और परंपरा

ये साधु अपने शरीर पर भस्म का लेप लगाते हैं, जो उनकी साधना और परंपरा का प्रतीक है.

Credit: Social Media

केवल लंगोट धारण

नागा साधु बनने की प्रक्रिया में नए सदस्य केवल लंगोट धारण करते हैं,

Credit: Social Media

जीवनभर निर्वस्त्र

लेकिन कुंभ मेले में अंतिम दीक्षा लेने के बाद वे लंगोट भी त्याग देते हैं और जीवनभर निर्वस्त्र रहते हैं.

Credit: Social Media

मौलिकता को महत्व

नागा साधु प्रकृति और उसकी मौलिकता को महत्व देते हैं.

Credit: Social Media

जन्म के समय नग्न

उनका मानना है कि जैसे मनुष्य जन्म के समय नग्न होता है, वैसे ही यह अवस्था सबसे प्राकृतिक है.

Credit: Social Media

तपस्या और गहन योग

इन साधुओं का जीवन कठिन तपस्या और गहन योग पर आधारित होता है.

Credit: Social Media

भीषण सर्दी

इस साधना से वे अपने शरीर को इतना मजबूत बना लेते हैं कि भीषण सर्दी में भी उन्हें ठंड का अहसास नहीं होता.

Credit: Social Media
More Stories