बीयर की कैन एल्युमिनियम से ही क्यों बनाई जाती है?

कई फायदे

बीयर की कैन ज्यादातर एल्युमीनियम से बनाई जाती है क्योंकि इसके कई फायदे हैं.

Credit: social media

स्टोर करना आसान

एल्युमीनियम की कैन हल्की होती है, जिससे इसे ले जाना और स्टोर करना आसान होता है.

Credit: social media

शिपिंग

इसकी वजह से ट्रांसपोर्ट और शिपिंग की लागत भी कम आती है.

Credit: social media

एल्युमीनियम की कैन

एल्युमीनियम की कैन शीशे या अन्य धातुओं की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक होती है.

Credit: social media

जल्दी ठंडा

यह कैन बीयर को जल्दी ठंडा करने में मदद करती है.

Credit: social media

100% रिसायक्लेबल

एल्युमीनियम 100% रिसायक्लेबल होता है और बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

Credit: social media

पर्यावरण पर प्रभाव

इसका पर्यावरण पर प्रभाव भी कम होता है.

Credit: social media
More Stories