बिल्ली रास्ता काट दे तो क्या करना चाहिए?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-08T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
प्रेमानंद महाराज
सत्संग में प्रेमानंद महाराज से पूछा गया कि अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो रुकना चाहिए या नहीं?
Credit: Social Media
प्रेमानंद महाराज ने कहा
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि कोई भी प्राणी, कुत्ता, बिल्ली या सियार रास्ता काटता है, ये सब सांसारिक चीजें हैं.
Credit: Social Media
बिल्ली में भी भगवान
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि सभी प्राणियों की तरह बिल्ली में भी भगवान का वास है.
Credit: Social Media
बिल्ली तो बस एक वस्त्र
इसलिए कुछ भी अशुभ नहीं हो सकता. बिल्ली तो बस एक वस्त्र है, भगवान उसके अंदर हैं.
Credit: Social Media
प्रणाम करो
इसलिए बिल्ली को प्रणाम करो और अपना काम करो.
Credit: Social Media
श्री हरि गोविंद
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अगर आपको लगे कि कुछ अशुभ हो सकता है तो श्री हरि गोविंद का स्मरण करो.
Credit: Social Media
जो पापी हैं
कुछ भी अशुभ नहीं होगा. महाराज ने बताया कि ये सभी बाधाएं उन लोगों के लिए हैं जो पापी हैं.
Credit: Social Media
More Stories
दांतों को स्वस्थ रखने के 10 आसान उपाय
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय