गर्मियों में त्वचा और गुलाब जल, देखें फायदे
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-20T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
गुलाब और गुलाब जल
गर्मियों में धूप और पसीने से चेहरा बेजान हो जाता है. गुलाब और गुलाब जल त्वचा को ठंडक और चमक देते हैं.
Credit: Pinterest
ठंडक देता गुलाब जल
गुलाब जल चेहरे की जलन कम करता है. ठंडा करके लगाएं, ताजगी तुरंत मिलेगी.
Credit: Pinterest
हाइड्रेशन के लिए बेहतर
गुलाब जल त्वचा को नमी देता है, रूखेपन से बचाता है.
Credit: Pinterest
मुंहासों से राहत
इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करते हैं.
Credit: Pinterest
टोनर की तरह काम
गुलाब जल पोर्स साफ करता है और त्वचा को टोन करता है.
Credit: Pinterest
सनबर्न में फायदा
धूप से जली त्वचा पर गुलाब की पंखुड़ियां या जल लगाएं, जलन कम होगी.
Credit: Pinterest
आसान इस्तेमाल
स्प्रे करें या मास्क बनाएं, गुलाब जल हर तरह से फायदेमंद है.
Credit: Pinterest
More Stories
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय
गर्मी में बच्चों की देखभाल के आसान तरीके