थाली में 3 रोटी परोसना शुभ या अशुभ
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-17T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
3 रोटी परोसने को अशुभ
हिन्दू धर्म में थाली में 3 रोटी परोसने को अशुभ माना जाता है.
Credit: Social Media
मृतक संस्कारों में अर्पित
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 3 रोटी मृतक संस्कारों में अर्पित की जाती है, ये जीवित व्यक्ति के लिए अशुभ माना जाता है.
Credit: Social Media
मान्यता जुड़ी
संख्या 3 को कई संस्कृतियों में अशुभ समझा जाता है, जिससे यह मान्यता जुड़ी हुई है.
Credit: Social Media
धन की कमी
कहा जाता है कि थाली में 3 रोटी रखने से धन की कमी और आपसी शत्रुता बढ़ सकती है.
Credit: Social Media
न दे और न ले
हिन्दू परंपरा में खाने-पीने की चीजों को 3 की संख्या में न देने और न लेने की सलाह दी जाती है.
Credit: Social Media
सांस्कृतिक मान्यता
यह सिर्फ सांस्कृतिक मान्यता है, आर्थिक समस्याओं के वास्तविक कारण आय-व्यय से जुड़े होते हैं.
Credit: Social Media
More Stories
दांतों को स्वस्थ रखने के 10 आसान उपाय
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय