ऑफिस कलीग आ रही है करीब, कैसे जानें
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-15T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध
ऑफिस में काम करते समय सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनाना बहुत जरूरी है.
Credit: Social Media
सहकर्मी निजी सीमाएं
लेकिन कई बार कुछ सहकर्मी निजी सीमाएं लांघने की कोशिश कर सकते हैं.
Credit: Social Media
व्यवहार पेशेवर
ऐसी स्थिति में यह समझना जरूरी है कि कौन सा व्यवहार पेशेवर है और कौन सा निजी है.
Credit: Social Media
अधिकार जताना
व्यक्तिगत सवाल पूछना, अधिकार जताना, शारीरिक रूप से करीब आने की कोशिश करना, ये सभी खतरनाक संकेत हैं.
Credit: Social Media
संबंध रखना
उन्हें विनम्रता से बताएं कि आप पेशेवर संबंध रखना चाहते हैं.
Credit: Social Media
इशारा न करें
आंखों में आंखें डालकर बात करें और ऐसा कोई इशारा न करें जिससे उनकी हरकतों को बढ़ावा मिले.
Credit: Social Media
असहज महसूस
अगर आप असहज महसूस करते हैं, तो मैनेजर से इस बारे में बात करें.
Credit: Social Media
HR टीम से बात करें
उनका व्यवहार सीमाओं को लांघने लगे, तो HR टीम से बात करें. अगर सहकर्मी सीमा लांघता है, तो तुरंत कार्रवाई करें.
Credit: Social Media
More Stories
दांतों को स्वस्थ रखने के 10 आसान उपाय
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय