शराब के बदबू को कैसे दूर करें?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-28T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
बदबू कई बार असहज
शराब पीने के बाद मुंह और सांसों से आने वाली बदबू कई बार असहज कर देती है.
Credit: Pinterest
जल्दी दूर किया
यह बदबू शरीर में इथेनॉल टूटने के कारण आती है, जिसे जल्दी दूर किया जा सकता है.
Credit: Pinterest
आयुर्वेद विशेषज्ञ
आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार, नींबू पानी और संतरे का रस इस बदबू को कम करने में कारगर हैं.
Credit: Pinterest
एसिड शराब की गंध
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड शराब की गंध को न्यूट्रलाइज करता है और मुंह को ताजगी देता है.
Credit: Pinterest
गुनगुने पानी में आधा नींबू
गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर और थोड़ा नमक मिलाकर पीने से फायदा होता है.
Credit: Pinterest
लौंग डालकर पीना
इसके बाद, पानी में लौंग डालकर पीना चाहिए, जिससे मुंह की दुर्गंध दूर होती है.
Credit: Pinterest
मुंह को साफ और ताजा
लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह को साफ और ताजा बनाए रखते हैं.
Credit: Pinterest
संतरा भी शराब
संतरा भी शराब के बाय-प्रोडक्ट्स को जल्दी खत्म कर, सांसों की बदबू दूर करने में मदद करता है.
Credit: Pinterest
More Stories
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय
गर्मी में बच्चों की देखभाल के आसान तरीके