नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे
Shanu Sharma
2025-03-31T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
नौ दिनों का उपवास
चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान कई श्रद्धालु लगातार नौ दिनों के उपवास पर हैं.
Credit: Social Media
कई बीमारियों से छुटकारा
उपवास ना केवल आस्था को मजबूत करता है बल्कि यह कई बीमारियों के लिए भी कारगर है.
Credit: Social Media
जंक फूड ब्रेक
व्रत के दौरान जंक फूड खाने से जो ब्रेक मिलता है, उससे शरीर की मशीनरी को आराम मिलता है.
Credit: Social Media
टाइप-2 डायबिटीज
कई शोधों में दावा किया गया है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से टाइप-2 डायबिटीज को उलटा जा सकता है.
Credit: Social Media
इंसुलिन रेजिस्टेंस
इंटरमिटेंट फास्टिंग से शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस कम होता है और वजन घटाने में भी काफी मदद मिलती है.
Credit: Social Media
लिवर और मांसपेशियों
उपवास के दौरान लिवर और मांसपेशियों के लिए ब्लड शुगर को नियंत्रित करना आसान हो जाता है.
Credit: Social Media
ब्लड प्रेशर नियंत्रित
व्रत करने से इंसान के शरीर का ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित होता है.
Credit: Social Media
More Stories
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय
गर्मी में बच्चों की देखभाल के आसान तरीके