शराब का हैंगओवर तुरंत होगा दूर, ये हैं 7 घरेलू उपाय
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-25T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
पानी पिएं
शराब पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है, इसलिए ढेर सारा पानी पीना हैंगओवर को कम करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है।
Credit: Pinterest
इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति करें
नारियल पानी, स्पोर्ट्स ड्रिंक या नींबू नमक का पानी पीकर शरीर में खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स को वापस लाएं।
Credit: Pinterest
हल्का खाना खाएं
टोस्ट, केला, या ओटमील जैसे हल्के और पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाएं। ये पेट को आराम देंगे और ऊर्जा देंगे।
Credit: Pinterest
नींद लें
हैंगओवर से उबरने के लिए पर्याप्त आराम बहुत जरूरी है। थोड़ी देर सोने से शरीर को रिकवर करने में मदद मिलती है।
Credit: Pinterest
दर्द निवारक दवा (सावधानी से)
अगर सिरदर्द ज्यादा हो तो पैरासिटामोल या इबुप्रोफेन ले सकते हैं, लेकिन इसे खाली पेट न लें और ज्यादा मात्रा से बचें।
Credit: Pinterest
ताजी हवा लें
थोड़ी देर बाहर टहलने से ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ेगी और आप तरोताजा महसूस करेंगे।
Credit: Pinterest
अदरक या पुदीने का सेवन
अदरक की चाय या पुदीने की पत्तियां चबाने से मतली और पेट की परेशानी में राहत मिल सकती है।
Credit: Pinterest
More Stories
इन मंत्रों के साथ बांधें राखी, भाई को मिलेगी समृद्धि
भारत के अलावा इन 4 देशों में भी सावन के महीने में नहीं खाया जाता है मांस
गर्मी में स्किन केयर के 10 आसान उपाय
गर्मी में बच्चों की देखभाल के आसान तरीके