महिलाओं को कद्दू क्यों नहीं काटना चाहिए?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-18T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
मान्यताओं का विशेष महत्व
भारतीय संस्कृति में परंपराओं और मान्यताओं का विशेष महत्व है.
Credit: social media
गर्भ के प्रतीक रूप में देखा
हिंदू धर्म में कद्दू को गर्भ के प्रतीक रूप में देखा जाता है.
Credit: social media
आकार और बाहरी सतह
इसके गोल आकार और बाहरी सतह को गर्भ जैसी संरचना माना गया है.
Credit: social media
कद्दू काटने से गर्भवती महिलाओं
मान्यता है कि महिलाओं द्वारा कद्दू काटने से गर्भवती महिलाओं और अजन्मे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है.
Credit: social media
महिलाओं को भी इससे दूरी बनाने की सलाह
संतान की इच्छा रखने वाली महिलाओं को भी इससे दूरी बनाने की सलाह दी जाती है.
Credit: social media
समृद्धि और सुख
कद्दू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, जो समृद्धि और सुख की देवी हैं.
Credit: social media
अशुभ माना जाता
इसी वजह से इसे काटने को अशुभ माना जाता है.
Credit: social media
महिलाओं से जुड़ी हुई परंपरा
ये मान्यता विशेष रूप से महिलाओं से जुड़ी हुई परंपरा मानी जाती है.
Credit: social media
More Stories
क्यों मनाया जाता है International No Diet Day?
सत्तू के सेवन से सेहत को मिलते हैं कई फायदे
सबसे अच्छी ग्रीन टी कौन सी होती है
30 दिन तक 20 पुश अप करने के फायदे