क्यों मनाया जाता है International No Diet Day?
Shanu Sharma
2025-05-05T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
सख्त डाइटिंग जरूरी नहीं
6 मई को अंतर्राष्ट्रीय आहार निषेध दिवस 2025 मनाया जाएगा. यह दिन हमें सिखाता है कि स्वस्थ रहने के लिए हमेशा सख्त डाइटिंग जरूरत नहीं होती है.
Credit: Social Media
ओवर इटिंग से बचने की कोशिश
अपने शरीर की भूख और तृप्ति के सिग्नल को सुनकर सहज भोजन करें. ओवर इटिंग करने से बचने की कोशिश करें.
Credit: Social Media
चीनी का सेवन कम करें
मीठे पेय की जगह पानी या फल चुनें, जिससे आपका मीठा का भूख मिट जाए और असर भी ना पड़े.
Credit: Social Media
वसा कटर
ग्रीन टी और मिर्च जैसे प्राकृतिक वसा कटर वजन घटाने में मदद करते हैं.
Credit: Social Media
बढ़ेगा मेटाबॉलिज्म
ओमेगा-3 युक्त मछली और एप्पल साइडर विनेगर मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं.
Credit: Social Media
व्यायाम को मजेदार बनाएं
खाने पर कंट्रोल करने के बजाए व्यायाम करें. अगर व्यायाम करने से आप थक जाते हैं तो आप नृत्य, तैराकी या पैदल चलने की आदत डालें.
ध्यानपूर्वक भोजन करें
आंखों की भूख के बजाए पेट का कहा माना. वो खाना ना खाएं जो दिखने में अच्छा हो, बल्कि वो खाएं जिसे खाकर अच्छा लगे.
Credit: Social Media
कम कैलोरी
कम कैलोरी वाला आहार शरीर और दिमाग के लिए हानिकारक हो सकता है.
Credit: Social Media
शारीरिक बनावट को स्वीकार करें
अपनी प्राकृतिक शारीरिक बनावट को स्वीकार करें और खुशहाल जीवन जिएं.
Credit: Social Media
More Stories
सत्तू के सेवन से सेहत को मिलते हैं कई फायदे
सबसे अच्छी ग्रीन टी कौन सी होती है
30 दिन तक 20 पुश अप करने के फायदे
किडनी खराब होने के पांच सिग्नल?