कब्ज से बड़ी राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय
Anubhaw Mani Tripathi
2024-11-05T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
पेट की बीमरी
आज के खराब लाइफ स्टाइल में सबको पेट की बीमरी है. इससे छुटकारा पाने के कई घरेलू उपाय है.
Credit: pinterest
भयंकर दर्द और ऐंठन
कई बार कब्ज से पेट में भयंकर दर्द और ऐंठन होने लगती है. ऐसे में आप घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल जरूर करें.
Credit: pinterest
गुड़
गुड़ में मौजूद फाइबर मल त्याग को आसान बनाता है. इससे कब्ज से राहत मिलती है.
Credit: pinterest
गर्मियों में हाइड्रेट
इससे और भी कई स्वास्थ्य लाभ है, ये गर्मियों में हाइड्रेट रखता है और शरीर को एनर्जी देता है.
Credit: pinterest
अजवाइन
अजवाइन से ट की समस्याएं जैसे गैस और ब्लोटिंग को बड़ी राहत मिलती है.
Credit: pinterest
एक चम्मच अजवाइन
इसके यूज के लिए पहले एक चम्मच अजवाइन भून लें, फिर उसमे गुड़ डाल कर उसको अच्छे से पकाए.
Credit: pinterest
एक चमच खाए
रोज रात में खाना खाने के बाद उसको एक चमच खाए.
Credit: pinterest
More Stories
इन स्मार्ट टिप्स के साथ बनाएं परफेक्ट फिगर
क्यों मनाया जाता है International No Diet Day?
सत्तू के सेवन से सेहत को मिलते हैं कई फायदे
सबसे अच्छी ग्रीन टी कौन सी होती है