बिना इलाज के कैंसर से कितनी जल्दी मौत हो जाती है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-18T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
हर साल 76 लाख
विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है और हर साल 76 लाख लोग कैंसर से अपनी जान गंवाते हैं.
Credit: social media
असामान्य बदलाव
कैंसर शरीर की कोशिकाओं में असामान्य बदलाव के कारण होता है और विटामिन ए, बी 12, और डी की कमी भी इसका कारण बन सकती है.
Credit: social media
इलाज न कराया जाए तो
यह बीमारी यदि समय पर इलाज न कराया जाए तो जानलेवा हो सकती है.
Credit: social media
बिना मृत्यु की समयसीमा
कैंसर के इलाज के बिना मृत्यु की समयसीमा इसके प्रकार और स्टेज पर निर्भर करती है.
Credit: social media
जीवित भी रह सकते
आमतौर पर 6 से 9 महीने तक इलाज न कराने पर मरीज की मौत हो जाती है.
Credit: social media
जीवित भी रह सकते
कुछ कैंसर मामलों में मरीज सालों तक जीवित भी रह सकते हैं.
Credit: social media
मुंह और फेफड़ों का कैंसर सबसे आम
पुरुषों में मुंह और फेफड़ों का कैंसर सबसे आम है, जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट और गर्भाशय का कैंसर अधिक पाया जाता है.
Credit: social media
इलाज बेहद जरूरी
इसलिए कैंसर का समय पर इलाज बेहद जरूरी है.
Credit: social media
More Stories
इन स्मार्ट टिप्स के साथ बनाएं परफेक्ट फिगर
क्यों मनाया जाता है International No Diet Day?
सत्तू के सेवन से सेहत को मिलते हैं कई फायदे
सबसे अच्छी ग्रीन टी कौन सी होती है