किडनी खराब होने के पांच सिग्नल?

शरीर में दो किडनी

आमतौर पर इंसान के शरीर में दो किडनी होती हैं जो खून को फिल्टर करती हैं.

Credit: social media

अतिरिक्त पानी

किडनी का काम शरीर से वेस्ट और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालना होता है.

Credit: social media

थकान और कमजोरी

किडनी खराब होने पर सबसे पहले थकान और कमजोरी महसूस होती है.

Credit: social media

पैरों में सूजन

इसके साथ ही चेहरे और पैरों में सूजन आना शुरू हो जाती है.

Credit: social media

यूरिन में झाग

गहरे रंग का यूरिन या यूरिन में झाग आना भी चेतावनी का संकेत है.

Credit: social media

किडनी फेलियर

सांस लेने में दिक्कत होना भी किडनी फेलियर का लक्षण हो सकता है.

Credit: social media

महसूस

भूख में कमी और मतली जैसा महसूस होना भी एक संकेत हो सकता है.

Credit: social media

डॉक्टर से जांच

अगर ये लक्षण लगातार दिखें तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए.

Credit: social media

बड़े नुकसान

समय पर इलाज से किडनी को होने वाले बड़े नुकसान से बचा जा सकता है.

Credit: social media
More Stories