गर्मियों में हर रोज खाएं ये सब्जी, शीशे जैसा चमकेगा चेहरा
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-25T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
सेहत का लाल खजाना
टमाटर सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत का भी दोस्त है! इसमें विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स भरे हैं. आइए, इसके 7 शानदार फायदे जानें.
Credit: Pinterest
दिल का रखवाला
टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो दिल की बीमारियों का खतरा कम करता है. कोलेस्ट्रॉल घटाए और नसें स्वस्थ रखे.
Credit: social media
त्वचा का दोस्त
विटामिन C और लाइकोपीन से टमाटर त्वचा को चमक देता है. इसे खाएं या लगाएं, फायदा पक्का.
Credit: social media
नजर का साथी
विटामिन A से भरपूर टमाटर आँखों को मजबूत बनाता है. मोतियाबिंद का खतरा भी कम करता है.
Credit: Pinterest
सूजन भगाए
लाइकोपीन सूजन को कम करता है. टमाटर खाएं और शरीर को हल्का महसूस करें.
Credit: social media
हड्डियों का बल
विटामिन K और मैग्नीशियम से टमाटर हड्डियों को ताकत देता है. कैल्शियम सोखने में मदद करता है.
Credit: Pinterest
More Stories
इन स्मार्ट टिप्स के साथ बनाएं परफेक्ट फिगर
क्यों मनाया जाता है International No Diet Day?
सत्तू के सेवन से सेहत को मिलते हैं कई फायदे
सबसे अच्छी ग्रीन टी कौन सी होती है