गन्ने के रस ये बात क्या आप जानते है ?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-05T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
रस बेहद फायदेमंद
गर्मियों में गन्ने का रस बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन इसे निकालते ही तुरंत पीना चाहिए.
Credit: Pinterest
बैक्टीरिया बढ़ सकते
डाइटिशियन सुरभि पारीक के अनुसार, रस को कुछ देर रखने से उसमें बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं.
Credit: Pinterest
उल्टी, पेट दर्द
रखा हुआ गन्ने का रस पीने से उल्टी, पेट दर्द और डायरिया जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
Credit: Pinterest
रस लिवर
खराब रस लिवर को भी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए हमेशा ताजा रस ही पिएं.
Credit: Pinterest
गैस्ट्रिक लाइनिंग
देरी से पिया गया रस पेट की गैस्ट्रिक लाइनिंग को नुकसान पहुंचा सकता है.
Credit: Pinterest
साफ-सफाई
साफ-सफाई न होने पर बाहर का गन्ने का रस भी नुकसानदेह हो सकता है.
Credit: Pinterest
रस नहीं पीना चाहिए
डायबिटीज के मरीजों को गन्ने का रस नहीं पीना चाहिए क्योंकि यह शुगर लेवल बढ़ा सकता है.
Credit: Pinterest
ताजा और स्वच्छता के साथ
इसलिए गन्ने का जूस ताजा और स्वच्छता के साथ ही सेवन करें.
Credit: Pinterest
More Stories
इन स्मार्ट टिप्स के साथ बनाएं परफेक्ट फिगर
क्यों मनाया जाता है International No Diet Day?
सत्तू के सेवन से सेहत को मिलते हैं कई फायदे
सबसे अच्छी ग्रीन टी कौन सी होती है