दक्षिण कोरिया में प्लेन हादसा, 181 थे सवार अबतक 179 की मौत, देखें भयानक Video

विमान ने बैंकॅाक से उड़ान भरी थी. उसे Muan International Airport पर लैंड करना था. लेकिन, लैडिंग करते समय गियर में खराबी के बावजूद लैंडिग की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद यह हादसा हुआ.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: South Korea Plane Crash

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 2 लोग घायल है. विमान में 181 लोग शामिल थे. जिसमें से 6 क्रु मेंबर सवार थे. यह हादसा तब हुआ, जब विमान रनवे पर उतरते समय दीवार से जा टकराया. 

दक्षिण कोरिया की न्यू़ज एजेंसी योनहाप की खबर के अनुसार, 2 लोगों को छोड़कर बाक़ी लोगों की मौत हो गई है. वहीं जो 2 बचे लोग है वह क्रु मेंबर है. उन्हें विमान के टेल सेक्शन से निकाला गया, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक़, अभी तक जांच के मुताबिक़ लैडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे पर उतरते समय दीवार से जा टकराया और उसमें आग लग गई. 

विमान जेजू एयर का है, जिसका फ्लाइट नंबर 7C2216 था, अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अधिकारी विमान के पिछले हिस्से में फंसे लोगों को बचा रहे हैं।


योनहाप न्यूज के मुताबिक 

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि जब हादसा हुआ, तब विमान गियर में टेक ऑफ करने की कोशिश कर रहा था. जबकि टेक ऑफ करने की पहली कोशिश नाकाम रही. विमान उड़ान के आखिरी चरण में पहुंचने तक अपनी गति कम करने में विफल रहा. एयरपोर्ट के बाहरी किनारे पर लगे पैनल से इसका खुलासा हुआ. इलेक्ट्रॉनिक सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. अधिकारी विमान में सवार यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

लैंडिंग गियर में समस्या के बाद हादसा