क्या होता है मेट गाला? क्या है इसके नियम?

2025-05-06T11:55:00+05:30

फैशन शो नहीं बल्कि

Met Gala सिर्फ एक फैशन शो नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव है. जहां कला और कलाकार एक साथ आते हैं.

Credit: Social Media

कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला

मेट गाला को आधिकारिक तौर पर कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला के नाम से भी जाना जाता है. यह एक चैरिटी कार्यक्रम है जो न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है.

Credit: Social Media

क्या है इतिहास?

इस कार्यक्रम की शुरुआत 1948 में मशहूर फैशन पब्लिसिस्ट एलिनॉर लैम्बर्ट ने की थी. उस समय यह एक साधारण फंडरेज़िंग डिनर था, जिसमें टिकट की कीमत मात्र 50 डॉलर थीऔर मेहमान न्यूयॉर्क की एलीट सोसाइटी से होते थे.

Credit: Social Media

अन्ना विंटोर ने बदल दिया माहौल

1995 में वोग की एडिटर-इन-चीफ़ अन्ना विंटोर ने मेट गाला की कमान संभाली. जिसके बाद से यह कार्यक्रम पूरी तरह बदल चुका है.

Credit: Social Media

प्रभावशाली इवेंट

उन्हें इस कार्यक्रम को थीम बेस्ड सेलिब्रिटी-केंद्रित और सांस्कृतिक रूप से प्रभावशाली इवेंट में बदल दिया. अब हर साल इस कार्यक्रम को एक नए थीम के साथ मनाया जाता है.

Credit: Social Media

इवेंट की थीम

इस साल की थीम Superfine: Tailoring Black Style थी. इसमें ब्लैक फैशन और डैंडी कल्चर की खूबसूरत विरासत को सम्मानित किया गया.

Credit: Social Media

बी टाउन के कई सितारे

इस बार मेट गाला में बॉलीवुड किंग शाहरूख खान समेत बी टाउन के कई सितारे फहुंचे, जहां उन्होंने ग्लैमर और फैशन का जलवा दिखाया.

Credit: Social Media

सख्त नियम

मेट गाला में कई सख्त नियम होते हैं, जिसका पालन करना जरूरी होता है. जैसे की पार्टी में धूम्रपान पर प्रतिबंध होता है.

Credit: Social Media
More Stories