करोड़ों में खेलते हैं सुनील शेट्टी, जानें क्या है कमाई का सोर्स
Shanu Sharma
2025-08-11T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
11 अगस्त, 1961 को कर्नाटक के मुल्की में जन्मे सुनील ने अपने तीन दशक लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
Credit: Social Media
इतनी है एक्टर की नेटवर्थ
उनकी नेट वर्थ करीब 125 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो उनकी मेहनत का नतीजा है.
Credit: Social Media
फिल्मों के अलावा
आइए जानते हैं कि फिल्मों के अलावा सुनील शेट्टी कहां-कहां से कमाई करते हैं.
Credit: Social Media
'बलवान' से बॉलीवुड में रखा कदम
सुनील शेट्टी ने 1992 में 'बलवान' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
Credit: Social Media
इन फिल्मों से बने स्टार
'मोहरा', 'धड़कन', 'बॉर्डर' और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बनाया. लेकिन उनकी कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं हैं.
Credit: Social Media
एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन
सुनील एक बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने रेस्तरां और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में इन्वेस्ट किया है.
Credit: Social Media
शानदार रेस्टोरेंट के हैं मालिक
मुंबई के बांद्रा में उनका रेस्टोरेंट 'लिटिल इटली' काफी मशहूर है.
Credit: Social Media
इन चीजों में भी लगाया है पैसा
इसके अलावा उन्होंने फिटनेस और वेलनेस इंडस्ट्री में भी पैसा लगाया है.
Credit: Social Media
कई ब्रांड्स के लिए करते हैं एड
इसके साथ ही सुनील शेट्टी कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करते हैं, जिनसे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है.
Credit: Social Media
More Stories
आहान पांडे से पहले इन सितारों ने डेब्यू से मचाई थी धूम
नेटफ्लिक्स और एकता कपूर ने किया कोलैबोरेशन
करण और देवी के साथ वेकेशन मोड में निकली बिपाशा बसु
ऐश्वर्या ही नहीं इन मोहतरमा ने भी कान्स में बिखेरा साड़ी का जलवा!