भारत की मशहूर कहानीकार और पद्म श्री पुरस्कार विजेता एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर एक दीर्घकालिक रचनात्मक सहयोग की शुरुआत की है.
Credit: Social Media
इस साझेदारी को लेकर धूम
यह साझेदारी नई, सांस्कृतिक रूप से गहरी और मनोरंजक कहानियों को जन्म दे सकती है. दर्शकों में इस साझेदारी को लेकर काफी उत्साह है.
Credit: Social Media
पहले भी रहा है शानदार सहयोग
नेटफ्लिक्स और बालाजी ने पहले 'कथाल', 'पगलैट', 'जाने जान' और 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' जैसे हिट प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जो दर्शकों के बीच खूब पसंद किए गए.
Credit: Social Media
कहानियों का जादू बिखेरेंगी एकता
एकता कपूर की कहानियां हमेशा दर्शकों के दिलों को छूती हैं. उनकी अनूठी कहानी कहने की शैली और किरदारों की गहरी समझ ने उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम दिलाया है.
Credit: Social Media
नेटफ्लिक्स का वैश्विक मंच
नेटफ्लिक्स की वाइस-प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा कि यह सहयोग दर्शकों के लिए विविध और अनूठी कहानियां लाएगा. एकता की रचनात्मकता के साथ नेटफ्लिक्स का वैश्विक मंच नया इतिहास रचेगा.
Credit: Social Media
रोमांचक नई परियोजनाएं
इस साझेदारी के उम्मीद की जा रही है कि ये कहानियां मनोरंजन, प्रेरणा और भावनाओं से भरपूर होंगी! एकता कपूर हर भारतीय घर की आदत है.
Credit: Social Media
कई सफल शो
उन्होंने कई सफल शो बनाएं जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए. उनके हिट शो में क्योंकि सास भी कभी बहु थी और कहानी घर घर की समेत कई नाम शामिल हैं.