सारा तेंदुलकर काफी ट्रेडिंग हेयरस्टाइल बनाती है. सारा का ये हेयरस्टाइल भी काफी यूनिक है. इसमें सारा ने अपने हाफ बालों को एक रिबन की मदद से टाई किया है.
Credit: social media
लो बन विद गजरा
सारा का ये हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल वियर पर काफी अच्छा लगेगा. सारा ने आगे से फ्रेंच ब्रेड बनाकर पीछे की तरफ लो बन बनाया है और उसे गजरे से सजाया है.
Credit: social media
हाफ हाई पोनी
सारा का ये हेयरस्टाइल आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर बना सकती हैं. इसमें सिर्फ हाफ हाई पोनी बनाई है और बालों
को कर्ल्स किया हुआ है.
Credit: social media
बबल ब्रेड
सारा ने बबल ब्रेड बनाई है. इसे बनाना बेहद आसान है. बस आपको छोटो-छोटे पार्ट लेकर उन्हें रबड़ से टाई करना है और उस लेस लगा देनी है.
Credit: social media
लो पोनी विद गजरा
सारा के हेयरस्टाइल काफी ईजी और यूनिक है. इसमें सारा ने बालों में लो पोनी बनाई है और हेयरबैंड की जगह पर गजरा लगाया है, जो काफी अच्छा लुक दे रहा है.
Credit: social media
द्विस्टिड बन
सारा ने इस हेयरस्टाइल में आगे से दो लते निकाली है. साथ ही बालों को ट्विस्ट करके एक बन बनाया है. ये हेयरस्टाइल काफी ईजी है और दिखने में काफी अच्छा लगता है.
Credit: social media
लेयर द्विस्टिड हेयर
सारा का ये हेयरस्टाइल आपकी हर ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा. इसमें बस आपको अपने आगे के कुछ बालों को द्विस्ट करके पीछे की तरफ टाई करने हैं.