करण और देवी के साथ वेकेशन मोड में निकली बिपाशा बसु
Shanu Sharma
2025-05-23T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
वेकेशन मोड
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों वेकेशन मोड में चल रही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें साझा की है.
Credit: Social Media
समर हॉलिडे
इन फोटो को शेयर करते हुए विपाशा ने लिखा समर हॉलिडे और इसके साथ कई सारे हैस्टैग भी डाले हैं.
Credit: Social Media
फैंस ने लुटाया प्यार
सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके पोस्ट पर खुलकर प्यार लुटाया है. खासकर उनकी बेटी को लोग भर-भर कर प्यार दे रहे हैं.
Credit: Social Media
करण सिंह ग्रोवर और देवी
शेयर किए गए फोटो में विपाश अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ हैं.
Credit: Social Media
समुद्र किनारे छुट्टियों
फूल फैमली समुद्र के किनारे छुट्टियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वहीं करण अपनी बेटी के साथ खेलते दिखें.
Credit: Social Media
2016 में शादी
विपाशा और करण ने 2016 में शादी करने के बाद 2022 में अपनी पहली बच्ची का स्वागत किया था. जिसका नाम देवी रखा गया.
Credit: Social Media
शानदार करियर
विपाशा और करण दोनों का करियर काफी शानदार रहा है. दोनों ने कई शानदार फिल्में की है.
Credit: Social Media
हिट फिल्मों में किया काम
विपाशा रेस और धूम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं करण हाल में फाइटर में नजर आए थे.
Credit: Social Media
More Stories
नेटफ्लिक्स और एकता कपूर ने किया कोलैबोरेशन
ऐश्वर्या ही नहीं इन मोहतरमा ने भी कान्स में बिखेरा साड़ी का जलवा!
भारत के इन सितारों का पाकिस्तान से गहरा कनेक्शन
बी टाउन के इन सितारों का फौजी से खास रिश्ता