करण और देवी के साथ वेकेशन मोड में निकली बिपाशा बसु

2025-05-23T11:55:00+05:30

वेकेशन मोड

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों वेकेशन मोड में चल रही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें साझा की है.

Credit: Social Media

समर हॉलिडे

इन फोटो को शेयर करते हुए विपाशा ने लिखा समर हॉलिडे और इसके साथ कई सारे हैस्टैग भी डाले हैं.

Credit: Social Media

फैंस ने लुटाया प्यार

सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके पोस्ट पर खुलकर प्यार लुटाया है. खासकर उनकी बेटी को लोग भर-भर कर प्यार दे रहे हैं.

Credit: Social Media

करण सिंह ग्रोवर और देवी

शेयर किए गए फोटो में विपाश अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ हैं.

Credit: Social Media

समुद्र किनारे छुट्टियों

फूल फैमली समुद्र के किनारे छुट्टियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वहीं करण अपनी बेटी के साथ खेलते दिखें.

Credit: Social Media

2016 में शादी

विपाशा और करण ने 2016 में शादी करने के बाद 2022 में अपनी पहली बच्ची का स्वागत किया था. जिसका नाम देवी रखा गया.

Credit: Social Media

शानदार करियर

विपाशा और करण दोनों का करियर काफी शानदार रहा है. दोनों ने कई शानदार फिल्में की है.

Credit: Social Media

हिट फिल्मों में किया काम

विपाशा रेस और धूम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं करण हाल में फाइटर में नजर आए थे.

Credit: Social Media
More Stories