क्रिकेट मैचों में कैमरों की क्या होती है कीमत?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-16T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
संख्या करोड़ों में है
दुनिया में क्रिकेट के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है और क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आनंद दुनियाभर में लिया जाता है.
Credit: social media
एक मैच में करीब 30 से 40 कैमरे
टेलीविजन होस्ट और क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू के अनुसार, एक मैच में करीब 30 से 40 कैमरे लगे होते हैं.
Credit: social media
80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक
इन कैमरों की कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक होती है, जिससे एक मैच में कैमरों की कुल लागत 28 से 30 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.
Credit: social media
विभिन्न प्रकार के कैमरे
हम जो मैच टीवी पर देखते हैं, उसे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार के कैमरे लगाए जाते हैं.
Credit: Pinterest
कैमरा, हॉक-आई कैमरा
इनमें ड्रोन कैमरा, हॉक-आई कैमरा, स्पाइडर कैम और बजी कैम शामिल होते हैं.
Credit: Pinterest
कैमरे कई कंपनियां बनाती
क्रिकेट स्टेडियम में इस्तेमाल होने वाले कैमरे कई कंपनियां बनाती हैं, जैसे बैटकैम, सोनी, हॉक-आई, रॉस वीडियो, हिताची और इंटेल.
Credit: social media
लैंस का इस्तेमाल
कैमरों के साथ अलग-अलग प्रकार के लैंस का इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी कीमत लाखों में होती है.
Credit: Pinterest
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
कुछ समय पहले खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4K 122x कैमरा लैंस का उपयोग किया गया था.
Credit: Pinterest
80 से 90 लाख रुपये
इस लैंस की कीमत 80 से 90 लाख रुपये के बीच थी.
Credit: Pinterest
More Stories
'बिहार के लाल ने किया कमाल', CM नीतीश देंगे 10 लाख का इनाम
वीरेंद्र सहवाग दे रहे है नौकरी!
IPL 2025 खेलने के लिए वैभव सूर्यवंशी को करना पड़ा ये काम
IPL 2025 का रोबोट डॉग को आप जानते हैं?