धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश से जुड़ा!

युजवेंद्र चहल

धनश्री से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है.

Credit: social media

गुलाब का गुलदस्ता

हाल ही में चहल ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी जिसमें वो गुलाब का गुलदस्ता लिए नजर आए थे.

Credit: social media

चहल ने वो स्टोरी

फैन्स ने कयास लगाया कि यह फूल उन्हें महवश ने दिए हैं. बाद में चहल ने वो स्टोरी डिलीट कर दी.

Credit: social media

चंडीगढ़ एयरपोर्ट

अब आईपीएल मैच से पहले, दोनों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर साथ देखा गया.

Credit: social media

एयरपोर्ट से बाहर निकलते

चहल पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आए.

Credit: social media

महवश

उसी दौरान महवश भी उनके साथ साथ-साथ चलते हुए दिखीं.

Credit: social media

व्हाइट टॉप, शॉर्ट्स

महवश ने व्हाइट टॉप, शॉर्ट्स और ग्रे जैकेट के साथ कूल लुक कैरी किया था.

Credit: social media

रिलैक्स मूड

वहीं चहल पिंक टीशर्ट और बैगी जींस में रिलैक्स मूड में नजर आए.

Credit: social media
More Stories